Bihar Crime: खेत से बालू लेने का विरोध किया तो मार दी गोली, घास काट कर लौट रहा था युवक
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव की घटना है. युवक लखन राम का 38 वर्षीय पुत्र महावीर राम है. थाने में आवेदन दिया गया है जिसपर पुलिस जांच करने की बात कह रही है.
आराः भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में गुरुवार की शाम खेत से बालू काटने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. विरोध करने पर हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. घटना में युवक को बाएं हाथ में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार कराया गया है.
महादेवचक सेमरिया गांव का रहने वाला है महावीर राम
जख्मी युवक महादेवचक सेमरिया गांव निवासी लखन राम का 38 वर्षीय पुत्र महावीर राम है. इधर, जख्मी युवक महावीर राम ने बताया कि वह गुरुवार की शाम खेत में घास काटने के लिए गया था. जब वह घास काट के वापस लौट रहा था तभी उसने देखा कि गांव के ही तीन व्यक्ति उसके खेत से बालू काट रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों द्वारा फायरिंग कर दी गई. इस दौरान उसे गोली लग गई और वह जख्मी हो गया.
आवेदन मिलने के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच
महावीर राम ने बताया कि गुरुवार की शाम ही गांव के लोगों द्वारा उक्त बदमाशों के खिलाफ थाने में आवेदन भी दिया गया है. महावीर राम ने गांव के ही अरुण नामक व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं कोईलवर थाना इंचार्ज ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा कुछ व्यक्तियों के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में अपने स्तर से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar CDPO: आरा में रिश्वत लेते सीडीपीओ गिरफ्तार, क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर मांगे गए थे पैसे
28 हजार रुपये का मोबाइल खरीदना चाहता था किशोर, परिजनों ने किया मना तो उठाया ये खौफनाक कदम