(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोहतास: मामूली विवाद में दो पक्षों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दावथ में आठ लोग हुए घायल
दावथ थाना क्षेत्र के बोदाढी मठिया गांव में गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ विवाद.एक साल भी हो चली थी गोली उस समय पुलिस ने नहीं की थी कोई भी कार्रवाई.
रोहतासः जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बोदाढी मठिया गांव में गुरुवार को दोपहर दो पक्षों में मामली विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दावथ थानाध्यक्ष अतेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर वहां से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया.
गांव से पुलिस के जाने के बाद शुरू हुई गाली-गलौज
दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि कुल आठ घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर है. गोलीबारी में घायल 65 वर्षीय रामाधार सिंह यादव ने कहा कि उनके घर बुधवार की रात चोरी हुई थी. उन्होंने इसकी सूचना अगले दिन सुबह जाकर थाने में दी. जब गांव में पुलिस जांच करने के बाद लौट गई तो पड़ोस में रहने वाले पिंटू सिंह उसके परिजन गाली-गलौज करने लगे.
गाली-गलौज के बाद घर से बंदूक निकालकर गोली चलाने लगा जिसमें उनके एक रिश्तेदार सच्चिदानंद सिंह ओम को गोली लग गई. इसके अलावा उनका बेटा कमलेश सिंह, साधू सिंह, अभय सिंह, अनिल सिंह को गोली लगी है. वहीं दूसरे पक्ष से अमित कुमार और अभ्यास कुमार को गोली लगी है.
बताया जाता है कि एक साल पहले भी भी दोनों पक्षों में गोली चली थी लेकिन आज तक पुलिस उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. यही वजह माना जा रहा है कि दोबारा अपराधियों का मनोबल बढ़ गया. थानाध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष से जैसे ही लिखित आवेदन मिलेगा एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अस्पताल में बच्चों का दिल बहलाने के लिए दीवारों पर बनाए जा रहे कार्टून, खिलौने की भी व्यवस्था
बिहारः गया में शराब पार्टी के बाद वृद्ध की हत्या, मौत के बाद एक हाथ को कुल्हाड़ी से काटकर किया अलग