पटना: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप के बिहार आने को लेकर जारी अटकलों के बीच यह खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सिन की पहली खेप आज ही बिहार पहुंचेगी. सूत्रों की मानें, तो भारत सरकार आज ही सभी राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. पहली खेप में वैक्सीन की साढ़े 5 लाख डोज बिहार आएगी.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी एयरपोर्ट पर रहेंगे मौजूद
मिली जानकारी अनुसार, आज दोपहर 1:30 बजे के करीब स्पाइस जेट की विमान संख्या-757 से वैक्सीन पटना पहुंचेगी. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. वैक्सीन की पहली खेप के पटना पहुंचते ही,उसे एयरपोर्ट से सीधे एनएमसीएच लाया जाएगा, जहां वैक्सीन के स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन सीधे पूणे सीरम इंस्टीच्यूट से बिहार पहुंचेगी. इससे पहले इसे कोलकाता रीजनल सेंटर भेजे जाने की चर्चा थी.
आज रात ही सभी जिलों के लिए रवाना किया जाएगा वैन
इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी कि डब्लूएचओ की वैन सीधे टरमैक पर पहुंचेगी, जिसके बाद वैक्सीन को फ्लाइट से वैन में ट्रांसफर किया जाएगा. वैन को एनएमसीएच में रखा जाएगा. फिर वहां से रात में उसे सभी जिलों के लिए रवाना किया जाएगा. वैन की सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट के इंतजाम किया गए है.
16 जनवरी से वैक्सीनेशन के पहले फेज की होगी शुरुआत
गौरतलब है कि, सूबे में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन के पहले फेज की शुरुआत होगी, जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इस संबंध में जानकरी देते हुए शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क और सजग है.
रजिस्टर्ड लोगों को ही दी जाएगी वैक्सीन
उन्होंने बताया था कि बिहार में कुल 300 चिह्नित जगहों पर वैैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी. इसके बाबत पहले भी 2 और 8 जनवरी को दो चरणों में कुल 114 जगहों पर ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया है. अब वैक्सीन आते ही उसका पहला डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जायेगा. वहीं, टीकाकरण उन्हीं का होगा, जो पूर्व से को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे.
गाइडलाइन के अनुसार होगी वैक्सीनेशन
मंगल पांडेय ने बताया था कि राजधानी पटना समेत अन्य क्षेत्रों में चिह्नित जगहों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को को-विन पोर्टल में रजिस्टर्ड लक्षित लाभार्थियों का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार करने का निर्देश भी दिया गया है.
यह भी पढ़े -
BJP के दावे पर शिवानंद तिवारी ने किया पलटवार, कहा- दम है तो तोड़ कर दिखाएं RJD
पूर्व मंत्री प्रेम कुमार का सोशल मीडिया एकाउंट हैक, प्रोफाइल में लड़की की तस्वीर देख चौंक गए नेता