मोकामा: बिहार के मोकामा से शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों द्वारा एफसीआई कर्मी को गोली मार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. मिली जानकारी अनुसार घोसवरी थाना के रामनगर निवासी सरयुग महतो को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी हैं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.


घटना के बाद देर रात एफसीआई कर्मी को बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि बीते दिनों अपराधियों ने उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. वहीं, रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों द्वारा उनके घर के बाहर एक पर्चा भी चिपकाया गया था. हालांकि, परिजनों द्वारा पुलिस को रंगदारी मांगे जाने की सूचना नहीं दी गई थी.


घटना के संबंध में घायल सरयुग महतो के बेटे ने बताया कि उनके पिता देर रात दालान में सोए हुए थे. इसी दौरान पहले अपराधी आए और दरवाजा खटखटाया. जब वे दरवाजा खोलने गए तो अपराधियों ने गोली चलानी शुरु कर दी. गोलीबारी की इस घटना में एफसीआई कर्मी की तीन गोलियां लगी हैं.


पीड़ित के बेटे ने बताया कि एफसीआई कर्मी के पोते का भी लगभग 10 महीने पहले अपहरण किया गया था. वहीं, अपराधियों ने पांच लाख की फिरौती मांगी थी. हालांकि, घोसवरी थाना ने उस वक़्त 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया था और अपराधी फिरौती नहीं वसूल पाए थे.


इधर, घटना के संबंध घोसवरी थाना प्रभारी संजीव मऊआर ने बताया कि एक आरोपित कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे फिरौती मांगने व केस उठाने की धमकी समेत अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. घायल की हालत खतरे से बाहर है.