बिहारी बॉय प्रेम सिंह और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' का फर्स्ट लुक आउट, जान लें फिल्म की कहानी
Bhojpuri Film Poster: 'मेरा पति मेरा देवता है' के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनील सिंह हैं. कहा जा रहा कि कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. इसमें एक आकर्षक गांव और गांव की कहानी की झलक मिलती है. इस फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में बिहारी बॉय प्रेम सिंह हैं और उनके साथ रानी चटर्जी भी नजर आ रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद प्रेम सिंह ने इसे अद्भुत बताया और कहा कि यह फिल्म कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है.
पति-पत्नी के संघर्ष की कहानी है
प्रेम सिंह ने कहा कि फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' एक पति-पत्नी के बीच के प्रेम और संघर्ष की गाथा है, जिसका सरोकार ग्रामीण परिवेश में है. वैसे ये कहानी हर परिवेश के लिए सार्थक है. हमारी फिल्म का हर किरदार बेहद स्ट्रांग है. आप अगर पोस्टर देखेंगे तो मैं इसमें सूप से अनाज फटकते नजर आया हूं और रानी चटर्जी पढ़ाई कर रही हैं, जो कहीं न कहीं बेहद सकारात्मक संकेत है समाज की महिलाओं के प्रति, इसलिए आपसे आग्रह होगा कि आप हमारी फिल्म जरूर देखें जब ये रिलीज हो. और अपने परिजनों के साथ देखें.
फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि फिल्म 'मेरा पति मेरा देवता है' के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनील सिंह हैं. फिल्म में प्रेम और रानी के साथ सुशील सिंह, अखिलेश यादव, लोटा तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, संजू सोलंकी और उमाकांत राय मुख्य भूमिका में हैं. संगीत छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है. गीत अरविंद तिवारी, यादव राज, संतोष उत्पाती, सागर परदेशी और अर्जुन शर्मा का है. कहानी विजय सहनी ने लिखी है. डीओपी मनोज सिंह, एक्शन दिनेश यादव, कोरियोग्राफी प्रवीण शेलार व अशोक माईती और संकलन गुर्जन्ट सिंह का है.
ये भी पढ़ें-