Bihar Liquor Ban: पहले आसमान से किया 'टारगेट' फिर जाकर दबोचा, ड्रोन से दियारा क्षेत्र में छापेमारी, कई भट्टियां ध्वस्त
छापेमारी अभियान के दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट के ड्रोन कोऑर्डिनेटर पृथ्वीराज और उनकी पूरी टीम सुबह से ही पूरे इलाके में ड्रोन को घुमाते रही और शराब के कारोबारी और भट्टियों को चिन्हित करते दिखी.
![Bihar Liquor Ban: पहले आसमान से किया 'टारगेट' फिर जाकर दबोचा, ड्रोन से दियारा क्षेत्र में छापेमारी, कई भट्टियां ध्वस्त First 'target' done from the sky and then caught, drone raided in Diara area, many furnaces destroyed ann Bihar Liquor Ban: पहले आसमान से किया 'टारगेट' फिर जाकर दबोचा, ड्रोन से दियारा क्षेत्र में छापेमारी, कई भट्टियां ध्वस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/ecc0e4da5b014a56385b54068e294d4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन कानून के ठेंगा दिखाकर शराब माफिया अवैध शराब बनाने में लगे हुए हैं. इधर, पुलिस भी अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. जमीनी स्तर पर निगरानी करने से साथ ही राज्य सरकार अब अवैध तरीके से चल रहे देसी शराब की भट्टियों की पहचान करने के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा ले रही है.
ड्रोन से चिन्हित कर छापेमारी की
सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम काफी सफल साबित हो रहा है. सोमवार को राजधानी पटना से सटे बिहटा एवं मनेर के दियारा इलाके में चल रही अवैध शराब भट्टियों को ड्रोन के जरिए चिन्हित कर छापेमारी की गई. इस दौरान बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव में सोन नदी के किनारे चल रहे अवैध शराब भट्टियों को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया गया.
भाग सको तो भाग लो! कानून के हाथ अब लंबे ही नहीं आसमान में भी फैले हैं.शराबबंदी को सफल बनाने की दिशा में आ गया ड्रोन से निगरानी का पहला वीडियो!अवैध कारोबार में लिप्त धंधेबाज बच नहीं पाएंगे.ड्रोन से निगरानी का यह वीडियो पटना के मनेर और बिहटा का है.भट्टियों को ध्वस्त भी किया गया है. pic.twitter.com/uhdMHhM0Hm
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 31, 2022
कारोबारी गांव छोड़कर फरार
इधर, अचानक मौदही गांव के आसमानों में ड्रोन के घूमने से गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग भी ड्रोन देखकर काफी अचंभित हुए. वहीं, ड्रोन का आवाज सुनने के बाद शराब माफिया या कारोबारी गांव छोड़कर फरार हो गए. बता दें कि बिहटा थाना क्षेत्र का मौदही गांव देशी शराब के कारोबार के लिए प्रसिद्ध है. इसी को लेकर पहली बार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की सहायता से पूरे गांव के 5 किलोमीटर के रेंज में चारों तरफ छापेमारी की.
छापेमारी अभियान के दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट के ड्रोन कोऑर्डिनेटर पृथ्वीराज और उनकी पूरी टीम सुबह से ही पूरे इलाके में ड्रोन को घुमाते रही और शराब के कारोबारी और भट्टियों को चिन्हित करते दिखी. छापेमारी के संबंध में दानापुर अनुमंडल के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शराबबंदी कानून को पूरे इलाके में सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तमाम निर्देश लागू कर रखे हैं. ऐसे में शराब कारोबारी को चिन्हित करने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी ड्रोन तकनीक की सहायता ले रहे हैं. इसी तकनीक की सहायता से बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही सोन के किनारे एवं मनेर थाना क्षेत्र के दियारा सोन के इलाके में छापेमारी की गई. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)