मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट क्षेत्र के रहने वाले दिनेश सहनी कुछ दिनों पहले रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात के पोरबंदर गए थे. यहां उन्हें समुद्र में मछली मारने का काम मिला गया. लेकिन किस्मत की मार देखिए कि वह मछली मारते-मारते गलती से रास्ता भटककर पाकिस्तान पहुंच गए. इधर, जब घर वालों को इसकी सूचना मिली तो सबके होश उड़ गए.


सांसद अजय निषाद से भी की अपील

इस संबंध में दिनेश सहनी के पिता ने सांसद अजय निषाद से मदद की गुहार लगाई है. सांसद को पत्र मिलने के बाद उन्होंने विदेश मंत्री से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. दिनेश के पिता चंदेश्वर सहनी ने कहा कि घर में एकलौता वही था जो कमाने वाला था. उसके छह बच्चे हैं. इतने बड़े परिवार का खर्च वहन करने वाला एक मात्र वही था. दिनेश के पुत्र ने बताया कि उन लोगों ने सांसद अजय निषाद को ज्ञापन दिया है.


बेटे ने मांगी केंद्र सरकार से मदद

दिनेश के बेटे इंद्रजीत कुमार ने कहा कि जिस ठेकेदार के साथ उसके पिता काम करते थे उसी को पाकिस्तानी सेना की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. इसके बाद सुपरवाइजर ने इस संबंध में घर वालों को जानकारी दी. बेटे ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में पहल करे और उसके पापा को भारत जल्द से जल्द बुलाए. उसने कहा कि उसके पापा घर में अकेले कमाने वाले हैं. ऐसे में अभी घर चलना भी मुश्किल हो गया है. अलग से उनके बारे में सोचकर भी घर में सभी परेशान हैं.


यह भी पढ़ें -


पटना DM ने तीन विद्युत शवदाह गृह चालू करने का दिया आदेश, अंतिम संस्कार में हो रही परेशानी के बाद लिया फैसला


लॉकडाउन के डर से कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूर, वापस जाने के सवाल पर कही ये बात