कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से मंगलवार को आईबी, सीआईडी और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार पांचों नागरिक बीते 15 सालों से कटिहार में रहकर हवाला का कारोबार करते आ रहे थे. लेकिन मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कटिहार नगर थाना के चौधरी मोहल्ले से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पुलिस ने गिरफ्तार विदेशी नागरिकों के पास से पांच लाख दो हजार नगद रुपये, तीन पासपोर्ट, पंद्रह मोबाइल, तीन एटीएम, पांच पैन कार्ड, चार आधार कार्ड, चार मोटरसाईकिल, आवासीय प्रमाण पत्र, कई क्लोन कार्ड और एक करोड़ रुपये के लेनदेन का कागजात बरामद किया है.


इस मामले में मकान मालिक सहित छह के विरुद्ध कटिहार नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जाँच आईबी, स्पेशल ब्रांच और कटिहार नगर थाने की पुलिस कर रही है. मिली जानकारी अनुसार सभी विदेशी नागरिक पंद्रह-बीस वर्षों से चौधरी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे थे.


कटिहार विशेष शाखा कार्यालय से नगर थाने को सूचना मिली कि एक अफगान नागरिक गुलाम मोहम्मद पिता गुलाम नबी साकिन शारन राज्य पकटीका देश अफगानिस्तान संदिग्ध हालत में चौधरी मोहल्ले में रह रहा है. सूचना पर पुलिस ने अफगानी नागरिक को पकड़ लिया.


पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि वह टूरिस्ट वीजा के आधार पर वर्ष 2015 में अफगानिस्तान से भारत आया था. अफगानी नागरिक की निशानदेही पर अफगान के मोहम्मद राजा खान, अलमर खान, फजल मोहम्मद और कमरान को गिरफ्तार गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि ये सभी चौधरी मोहल्ला में मोहम्मद मोनाजिर के घर में किराए पर रह रहे थे. यहाँ रहकर ये लोग बराबर संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, पकिस्तान आदि जगहों पर आते-जाते रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इनलोगों द्वारा अपना नाम और पता बदलकर फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, हवाला के जरिये पैसों का कारोबार, गुप्त सूचना का आदान प्रदान, खुफिया सम्बन्धी कार्य आदि किया जाता है.


यह भी पढ़ें -


बिहार के पुलिसकर्मी शराब नहीं पीने की खाएंगे कसम, CM नीतीश कुमार ने दिए निर्देश

शहाबुद्दीन को जेल पहुंचाने वाले चंदा बाबू का निधन, 16 तारीख पूरे परिवार के लिए साबित हुई खतरनाक