Cyber ​​Fraud: नालंदा के मानपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क को पकड़ा है. साइबर फ्रॉड के पास से 19 अलग-अलग बैंक के एटीएम, दर्जनों फर्जी सिम समेत पांच फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार फ्रॉडों में जीजा और साला भी शामिल है. मंगलवार को सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि इस साइबर फ्रॉड के कुछ सदस्य फर्जी सिम और एटीएम देने के लिए मानपुर आ रहे थे. इसकी सूचना पर मानपुर थाना की पुलिस ने सिविल ड्रेस में तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है.


गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जीजा और साले को गिरफ्तार किया गया. जीजा और साला मिलकर यह साइबर फ्रॉड का बड़ा नेटवर्क को चलाते थे इसलिए इन दोनों को फर्जी दस्तावेज के साथ सिम कार्ड देने के लिए बाइक पर साइबर फ्रॉड आए थे. जीजा और साले को फर्जी सिम देने के लिए तीन साइबर फ्रॉड नवादा जिले से मानपुर आए थे.


डीएसपी ने दी जानकारी


सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नवादा से तीन साइबर फ्रॉड 19 फर्जी एटीएम के साथ साथ भारी मात्रा में फर्जी सिम को पहुंचाने के लिए आए हुए थे. इसकी सूचना पर पुलिस ने पहले पृथ्वी कुमार, मोनू कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया. इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि सिम ओर एटीएम देने आए हैं. इसके लिए साइबर फ्रॉड जीजा और साले को बुलाया था. पुलिस ने पांचों फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया है. 


करोड़ों की हेरा फेरी जांच शुरू


आगे एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मंटू और प्रदीप आपस में जीजा साले हैं. जीजा-साले के पास से एक कॉपी बरामद हुआ है उसमें ठगी के करोड़ों रुपये का हिसाब किया हुआ है. सभी पर जांच की जा रही है. गिरफ्तार फ्रॉड के पास से बरामद हुए मोबाइल की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले से जुड़े फ्रॉड को गिरफ्तार कर किया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Nitish Cabinet: बिहार कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर लगी मुहर, मोकामा में सीएम नीतीश ने दिया खास तोहफा