जहानाबादः पटना के अपराधी कर रहे थे जहानाबाद में लूट, चंद घंटे में पुलिस ने पूरे गैंग को दबोचा
बीते शुक्रवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया था लूट की घटना को अंजाम. पूर्व में चोरी की गई बाइक भी बरामद, कट्टा और कारतूस भी मिला.
जहानाबादः अरवल-जहानाबाद सड़क मार्ग एनएच-110 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दूसरी वारदात की प्लानिंग कर रहे पांच अपराधियों को जहानाबाद की पुलिस ने वारदात के चंद घंटे बाद ही पकड़ लिया. पुलिस की तत्परता से एक ओर जहां ऑटो सवार से की गई लूट का खुलासा हुआ तो दूसरी ओर एक बड़ी घटना टल गई. पांचों लुटेरे पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दो लोडेड कट्टा, पांच कारतूस, दो बाइक और ऑटो सवार लोगों से लूटे गए रुपये भी बरामद किए हैं.
बीते शुक्रवार की रात जहानाबाद शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एनएच-110 पर सिकरिया गांव के समीप वाहनों को रोककर लूटपाट कर रहे थे. इसी क्रम में टेम्पो से अपने गांव कोसडीहरा जा रहे दो युवकों दीपू और सागर को हथियार का भय दिखाकर उनसे लूटपाट की गई. लूट के शिकार युवकों ने इसकी सूचना एसपी दीपक रंजन को दी.
अपराधियों के पास से चोरी की बाइक भी मिली
इस मामले में एसपी ने अपराधियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. इसी कड़ी में परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी मिडिल स्कूल के पास लूट की दूसरी योजना बना रहे पांचों लुटेरों पर पुलिस की नजर पड़ी और उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर कुछ दिनों पूर्व चोरी की गई एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.
पांचों अपराधियों में से आनंद और रौशन कुख्यात
एसपी दीपक रंजन बताया ने इन लुटेरे ने 10 जुलाई की रात एनएच-110 पर सिकरिया पेट्रोल पंप के समीप ऑटो सवार दो यात्रियों से मोबाइल, पर्स और पांच हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए नौबतपुर देवरा के रहने वाले उज्ज्वल कुमार, समनपुरा नारायणपुर के आनंद कुमार, अहुआरा नौबतपुर के अमन कुमार, देवरा नौबतपुर के मुन्ना कुमार और रामपुर नौबतपुर का रौशन कुमार उर्फ लुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आनंद और रौशन कुख्यात अपराधी हैं. उनपर नौबतपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बढ़ती आबादी के पीछे अशिक्षा और गरीबी वजह, जीतन राम मांझी ने की ‘कॉमन स्कूलिंग सिस्टम’ की मांग
Bihar Crime: अवैध संबंध बनाने और रंगदारी के नाम पर दबंगई करते हैं युवक, गुस्साए किन्नर पहुंचे थाना