बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, शराबबंदी पर मच सकता है हंगामा, RJD और कांग्रेस के बीच तल्खी पर भी नजर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को 12.30 बजे एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
![बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, शराबबंदी पर मच सकता है हंगामा, RJD और कांग्रेस के बीच तल्खी पर भी नजर five days Winter session of Bihar Legislature begins today, Opposition will surround Nitish Kumar government on many issues including liquor prohibition ann बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, शराबबंदी पर मच सकता है हंगामा, RJD और कांग्रेस के बीच तल्खी पर भी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/814c6ea4f14a14f1201ddadff0f8b28f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र तीन दिसंबर तक चलेगा. पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का हंगामेदार होना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला सदन में उठेगा. इस बार बड़ा सवाल यह भी है कि क्या आरजेडी और कांग्रेस के बीच उपचुनाव के दौरान उपजी आर-पार वाली तल्खी मिटेगी? महागठबंधन एकजुट होकर सरकार को घेर पाएगा? कांग्रेस के नेताओं से बातचीत में अभी भी आरजेडी के प्रति तल्खी दिखती है.
वहीं दूसरी ओर शादी समारोहों में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी की कार्रवाई को लेकर भी विपक्ष आक्रोशित है. यह भी मामला सदन में उठ सकता है. क्योंकि जिस तरह से पुलिस कुछ दिनों पहले दुल्हन के कमरे में घुसी थी उसको लेकर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने सवाल उठाया था. वहीं तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सही बताया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को 12.30 बजे एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षदों को बुलाया गया है.
शीतकालीन सत्र में किए जाएंगे ये कार्य
- शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
- सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दूसरे अनुपूरक व्यय का ब्योरा भी सदन के पटल पर रखा जाएगा.
- 30 नवंबर से एक दिसंबर के बीच राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे.
- दो दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय के ब्यौरे पर पर बहस होगी.
- तीन दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया NDA से अब तक बिहार को क्या मिला, नीतीश कुमार के सारे MP को कह दिया 'गूंगा-बहरा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)