बिहारः पानी भरे गड्ढे में कार पलटने से 5 दोस्तों की मौत, सभी वाराणसी से लौट रहे थे कैमूर
वाराणसी से मोहनिया आने के दौरान सोमवार रात भेड़िया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार.मंगलवार की सुबह पुलिस गश्त के दौरान पानी में गिरी कार दिखी, इसके बाद सभी को निकाला गया.
![बिहारः पानी भरे गड्ढे में कार पलटने से 5 दोस्तों की मौत, सभी वाराणसी से लौट रहे थे कैमूर five friends died car accident in kaimur bhabhua mohania all were returning from Varanasi ann बिहारः पानी भरे गड्ढे में कार पलटने से 5 दोस्तों की मौत, सभी वाराणसी से लौट रहे थे कैमूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/5d893bf739f46c7d03521b069507dff7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूरः जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के पास सोमवार की देर रात वाराणसी से मोहनिया आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट (गड्ढे) में पलट गई. कार सवार पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पूरी रात पुलिस और परिजन खोजते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह पुलिस ने पानी से सबको बाहर निकाला तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और सूरज सहित छह दोस्त आठ जुलाई से घूमने के लिए लेह-लद्दाख और जम्मू गए थे. वहां से सभी घूमकर ट्रेन से 19 जुलाई को दिन के दो बजे वाराणसी पहुंचे. यहां तीन दोस्त वाराणसी में ही रुक गए और एक बस से मोहनिया चला गया. दो दोस्त राहुल और सूरज द्वारा वाराणसी में शॉपिंग कर अपने तीन दोस्तों को निजी वाहन से बुला लिया. 19 जुलाई की देर शाम आठ बजे अपने घर के लिए निजी साधन से चल दिए. इसी दौरान वाराणसी से मोहनिया आने के भेड़िया मोड़ के पास यह घटना हो गई. राहुल और सूरज सहित पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पांच युवकों की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
मरने वाले चार युवक कैमूर के मोहनिया और एक भभुआ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पांचों युवकों के परिजनों की उनसे रात के नौ बजे के बाद जब बात नहीं हुई तो उन्होंने दुर्गावती और मोहनिया थाने को सूचना दी. पुलिस और परिजन पूरी रात खोजते रहे लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला. अहले सुबह जब पुलिस गश्त कर रही थी तो भेड़िया मोड़ के पास चाट में पलटी कार को देखा तो क्रेन बुलाकर उसे निकलवाया. देखा कि कार में पांच लोगों का शव पड़ा है. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती ने बताया कार सवार लोग जम्मू से घूम कर आ रहे थे तभी दुर्गावती के भेड़िया मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से चाट में पलट गई और कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. आपदा के तहत चार-चार लाख रुपये सभी मृतक के परिवारों को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
पटनाः सिगरेट व्यवसायी को गोली मारकर करीब 15 लाख रुपये लूटे, चार की संख्या में थे बदमाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)