Bihar News: गुप्ता धाम जा रहे पांच पर्यटकों की पिटाई, इस बात को लेकर वन कर्मियों ने पीटा
पीड़ितों की मानें तो जब उन्होंने कहा कि शुल्क के बारे में वन कर्मियों से पूछा तो वे उग्र हो गए और अन्य जवानों को बुलाकर उनकी पिटाई करा दी. पिटाई के बाद वे थाने पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी में रविवार को वन विभाग के कर्मियों ने पांच पर्यटकों की पिटाई कर दी. पिटाई से आहत पांचों पर्यटक किसी तरह चेनारी थाना पहुंचे और शिकायत की. जानकारी अनुसार कैमूर जिला के अखलासपुर के रहने वाले पांच लोग गुप्ता धाम घूमने जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे चेनारी थाना क्षेत्र के दुर्गावती जलाशय के निकट पहुंचे, वहां प्रवेश शुल्क को लेकर उनका वनकर्मियों से तनाव हो गया.
शुल्क की कर्मी करते हैं वसूली
बता दें कि उक्त स्थल पर वन विभाग द्वारा बैरियर लगाकर क्षेत्र में प्रवेश के लिए शुल्क वसूली जाती है. इसी बात को लेकर हुई बहस के दौरान वन कर्मियों ने पांचों पर्यटकों की पिटाई कर दी. पिटाई के कारण पांचों पर्यटक यथा अंगद कुमार, अमित पटेल, भानु प्रकाश, सुशील पटेल और विरेंद्र पटेल वहां से वापस लौट गए. दरअसल, वन क्षेत्र में प्रवेश के लिए वन विभाग ने शुल्क निर्धारित की है. लेकिन घायल पर्यटकों को इस बात की जानकारी नहीं थी.
पीड़ितों की मानें तो जब उन्होंने कहा कि शुल्क के बारे में वन कर्मियों से पूछा तो वे उग्र हो गए और अन्य जवानों को बुलाकर उनकी पिटाई करा दी. इधर, घटना के बाद कैमूर के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में चेनारी के पूर्व विधायक और जेडीयू नेता ललन पासवान ने कहा कि रोहतास जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार रात दिन काम कर रही है. अगर इसी तरह से गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को परेशान किया जाएगा तो यह गंभीर विषय है, इसकी शिकायत वे खुद मुख्यमंत्री से करेंगे.
चेनारी थाना के अध्यक्ष ने कही ये बात
इस संबंध में थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने का अधिकार किसी को नहीं है. अगर किसी श्रद्धालु के साथ वन विभाग के कर्मचारी के गलत व्यवहार करते हैं, तो आप लोग तत्काल ही हमें सूचना दें. प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें -