नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के धर्म कांटा के समीप की है, जहां देखते-देखते एक साथ पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि धर्मकांटा से वापस लौट रहे वाहन की पिकअप, बस, मारुति और बाइक के साथ टक्कर हो गई, जिससे पिकअप मौके पर पलट गया.


युवक की मौके पर हुई मौत


मृतक की पहचान पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र के दलानी चक गांव निवासी 42 वर्षीय वकील कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर आधे घंटे के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मकांटा से मैजिक लौट रहा था. उसी दौरान उसकी चार वाहनों से टक्कर हो गई.


बिहार के सिवान में बीच सड़क पर दो महिलाओं को मुखिया ने पीटा, दृश्य देखकर सिहर उठेंगे आप, अब वायरल हुआ ये VIDEO


लोगों की मानें तो घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि, दो लोग जख्मी हो गए. जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रितुराज दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें -


VIDEO: कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 250 की वृद्धि पर सुनें क्या कह रहे पटना के दुकानदार, पॉकेट पर सीधा असर


Bihar Politics: नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने और उपराष्ट्रपति की अटकलों पर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पढ़ें क्या कहा