पटना: दिवाली और छठ पर हर बिहार अपने गांव लौटना चाहता है. ऐसे में ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं. कई स्पेशल ट्रेन चल रही हैं लेकिन बिहार आने वाले यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है. वहीं फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों से पटना आने के लिए आपको 29 हजार तक देना पड़ सकता है. 12 नवंबर को दिवाली है तो लोग 10 या 11 तारीख तक घर आ जाना चाहेंगे. वहीं 17 नवंबर से छठ है तो बाहर से आने वाले लोग चाहेंगे कि वे 15 या 16 तारीख तक घर पहुंच जाएं. जानिए दिवाली और छठ से पहले क्या है फ्लाइट का किराया.
दिवाली से पहले का किराया देखें
10 नवंबर को नई दिल्ली से पटना: नई दिल्ली से पटना के लिए स्पाइस जेट का किराया 11,773 से 13,873 तक है. एयर इंडिया का किराया 14,804 रुपया है. इंडिया का किराया 16,683 से 17,943 रुपया तक है.
11 नवंबर को नई दिल्ली से पटना: नई दिल्ली से पटना के लिए स्पाइस जेट का किराया 11773 से लेकर 12771 रुपये तक है. एयर इंडिया का किराया 14,804 रुपया है. इंडिगो की बात करें तो इसका किराया 16,683 से 19,203 तक है.
10 नवंबर को मुंबई से पटना: स्पाइस जेट का किराया 17,994 रुपया है. इंडिया का किराया 18,362 रुपये से 23,737 तक है.
11 नवंबर को मुंबई से पटना: इंडिगो का किराया 22,057 रुपया है. स्पाइस जेट का किराया 27,706 रुपया है. एयर इंडिया का किराया 28,787 रुपया है.
10 नवंबर को बेंगलुरु से पटना: इंडिगो का किराया 18,165 रुपया है. स्पाइस जेट का किराया 21,210 रुपया है. इस दिन शाम में इंडिगो की फ्लाइट का किराया 28,245 रुपया है.
11 नवंबर को बेंगलुरु से पटना: इंडिगो की फ्लाइट का किराया 20,685 रुपया है. स्पाइस जेट का किराया 17,430 रुपया है. इंडिगो में ही शाम की फ्लाइट का किराया 28,245 रुपया है.
10 नवंबर को चेन्नई से पटना: चेन्नई से पटना के लिए 10 नवंबर को एक ही इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट है. इसका किराया 14,937 रुपया है.
11 नवंबर को चेन्नई से पटना: 11 नवंबर को अगर चेन्नई से पटना आना है तो इस दिन भी एक ही इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट है. इस दिन का किराया 19,347 रुपया है
छठ पूजा से पहले का किराया देखें
15 नवंबर को दिल्ली से पटना: दिल्ली से पटना के लिए इस दिन कई फ्लाइट हैं. एयर इंडिया का किराया 9,869 रुपया है. स्पाइस जेट का किराया 9,883 रुपया है. इंडिगो का किराया 10,383 रुपया है.
16 नवंबर को दिल्ली से पटना: एयर इंडिया के लिए आपको 9,869 रुपये देने होंगे. स्पाइस जेट का किराया 9,883 रुपया है. इंडिगो का किराया 10,383 रुपया है.
15 नवंबर को मुंबई से पटना: इंडिगो का किराया 12,817, स्पाइस जेट का 13,480 और एयर इंडिया का किराया 29,385 रुपये है.
16 नवंबर को मुंबई से पटना: इंडिगो का किराया 12,817 है. स्पाइस जेट का किराया 14,530 रुपया है. एयर इंडिया का किराया 29,385 रुपया है.
15 नवंबर को बेंगलुरु से पटना: बेंगलुरु से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट इंडिगो और स्पाइस जेट की मिलेगी. स्पाइस जेट का किराया 13,544 रुपया है. इंडिगो का किराया 13,965 रुपया है. शाम की फ्लाइट लेंगे तो किराया और बढ़ेगा.
16 नवंबर को बेंगलुरु से पटना: इंडिगो की फ्लाइट का किराया 13,965 रुपया है. स्पाइस जेट का किराया 13,544 रुपया है. इसी तरह समय शाम में अगर इंडिगो की फ्लाइट लेंगे तो इसके लिए आपको 23,205 रुपये तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
15 नवंबर को चेन्नई से पटना: चेन्नई से पटना के लिए इंडिगो की एक डायरेक्ट फ्लाइट है. इसका किराया 13,992 रुपया है.
16 नवंबर को चेन्नई से पटना: चेन्नई से पटना 16 नवंबर को आते हैं तो इस दिन का किराया इंडिगो की फ्लाइट का 12,312 रुपया है.
(नोट: यह किराया मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) सुबह तक के अपडेट के अनुसार है. बाद में बदलाव संभव है.)