लंबे समय के इंतजार के बाद आज से बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. स्पाइस जेट का विमान बोइंग 737-800 (SG 496) ने बेंगलुरु से दरभंगा के लिए उड़ान भरी है. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है. लंबे समय के इंतजार के बाद वो अब कम समय में सफर कर सकेंगे. विमानों के लिए टिकट बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हवाई यात्रा के लिए स्पाइस जेट के वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं.


इन तीन जगहों से लिए सीधी उड़ान


शुरूआत में दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट जायेगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या और ट्रैफिक के हिसाब से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. दरभंगा से उड़ान शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और शिवहर के लोगों को सुविधा हो जाएगी. अभी लोगों को राजधानी पटना उतर कर इन जगहों तक जाना पड़ता था. बिहार में अभी राजधानी पटना और गया में ही एयरपोर्ट उपलब्ध था.


राहुल गांधी का निशाना, नोटबंदी को बताया ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने की चाल


मध्य प्रदेश: कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर चला बुलडोजर, दिग्विजय बोले- यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा