पटना. बिहार के लिए एक अच्छी खबर आई है और वो भी मिथिलांचल से. इस इलाके के लोग कई सालों से जिसका इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म होने वाला है. दरअसल, छठ से पहले दरभंगा से फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने यहां एयरपोर्ट का दौरा किया और फिर बिहार सरकार और उड्डयन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद पुरी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी का ये सपना था कि मिथिलाचंल से विमान सेवा शुरू हो. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण थोड़ी देरी हो गई. पुरी ने बताया कि हमारी तैयारी तो दुर्गा पूजा से फ्लाइट सेवा शुरू करने की थी.


नवंबर में शुरू होगी फ्लाइट सेवा
छठ का त्योहार बिहार में सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस साल से त्योहार 21 नवंबर को मनाया जाएगा. मोदी सरकार की तैयारी छठ से पहले दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने की है. केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते से फ्लाइट उड़ान भरेगी.


30 सितंबर से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
स्पाइस जेट की टिकट की बुकिंग 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी. शुरूआत में दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट जायेगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या और ट्रैफिक के हिसाब से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. दरभंगा से उड़ान शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और शिवहर के लोगों को सुविधा हो जाएगी. अभी लोगों को राजधानी पटना उतर कर इन जगहों तक जाना पड़ता था.


बीजेपी सांसद ने की थी हरदीप पुरी से मुलाकात
दरभंगा से बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर ने 10 दिनों पहले दिल्ली में हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी. गोपालजी ने जल्द से जल्द दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की थी. उनके आग्रह पर ही पुरी ने शनिवार को दरभंगा का दौरा किया. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी लंबे समय से इसके लिए दिल्ली से लेकर पटना तक लड़ते रहे हैं. उन्होंने इस सिलसिले में कई बार हरदीप पुरी से मुलाकात की थी. दो महीने पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट भी गए थे. एयरपोर्ट से ही नीतीश ने मोबाइल पर पुरी से बात की थी. उन्होंने बिहार सरकार की तरफ से हर मदद का भरोसा भी दिया था.





बिहार का तीसरा एयरपोर्ट होगा दरभंगा
पटना और गया के बाद दरभंगा बिहार का तीसरा एयरपोर्ट बन जाएगा. नीतीश कुमार ने दरभंगा में नये टर्मिनल की नींव 24 दिसंबर 2018 को रखी थी. राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 121 करोड़ रूपये दिए. नए टर्मिनल को बनाने में 92 करोड़ रूपये लगे. यहॉं 6 चेक इन कांउटर बनाये जायेंगे. एक समय में 200 यात्रियों के लिए उतरने और जाने का इंतजाम किया गया है.


ये भी पढ़ें:



6 महीने बाद चीन में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति, पाकिस्तान समेत आठ देशों से उड़ान को मंजूरी


देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितंबर तक कैंसिल, दूसरे देश के यात्री भारत भी नहीं आएंगे