Kakolat Waterfall: नवादा के ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़, मची अफरा-तफरी, वन विभाग अलर्ट
Nawada News: नवादा के ककोलत जलप्रपात में बारिश के कारण बाढ़ आ गई. वन विभाग ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और एंट्री पर रोक लगा दी. डीएफओ के अनुसार, बेहतर इंतजामों के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ.
Kakolat Waterfall: नवादा के ककोलत जलप्रपात में तेज बारिश के दौरान अचानक बाढ़ की स्थिति हो गई. पूरा मामला शुक्रवार का है जहां गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत में जलप्रपात ऊपर के पहाड़ से तेज धार में अचानक पानी गिरना शुरू हो गया. तेज प्रवाह के बाद उपस्थित स्थानीय लोगों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी माहौल उत्पन्न हो गया.
सभी सुरक्षित
वन विभाग के अधिकारी व स्थानीय केयरटेकर ने सभी लोगों को जलप्रपात के क्षेत्र से बाहर सुरक्षित निकाल लिया है. कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है फिलहाल वन विभाग के अधिकारी ने ककोलत एंट्री पर रोक लगा दी है. केयरटेकर जमुना पासवान बताते हैं कि कुछ लोग स्नान कर रहे थे तभी अचानक पानी धीरे-धीरे तेज होते जा रही थी और अचानक पानी काफी तेज धार में गिरना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों को बाहर निकाल गया और सभी लोगों को नीचे भेज दिया गया है. बाढ़ आने के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है.
मामले में डीएफओ ने दी जानकारी
वह इस पूरे मामले पर डीएफओ राजीव रंजन ने कहा कि वन विभाग की टीम बाढ़ की स्थिति के समय वहां उपस्थित थी किसी प्रकार का कोई क्षति नहीं हुई है. तेज बारिश आने पर हर साल ककोलत वॉटरफॉल में काफी बार ऐसी स्थिति हो जाती है, लेकिन इस बार बेहतर इंतजाम किया गया है. पहले या क्षेत्र में किसी भी स्थान पर लोग प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब बिना वन विभाग के आदेश का कोई प्रवेश नहीं कर सकता है जिसके कारण किसी प्रकार का कोई क्षति नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें: Patna Firing: 'मेरे भाई ने गोली चलाई होगी तो...', फायरिंग के आरोप पर RJD विधायक रीतलाल यादव का बड़ा बयान