Bihar Flood News: प्रदेश में बाढ़ के पानी के चलते कई इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. बिहार और नेपाल में हो रही बारिश के बाद प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट पर मोड पर आ गए हैं. इसके साथ ही तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है.


खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंडक और कोसी


जल संसाधन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गंडक और कोसी नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वीरपुर बराज में कोसी नदी का जलस्राव गुरुवार (04 जुलाई) दोपहर को 2 बजे 1,08,600 क्यूसेक दर्ज किया गया. इसी तरह वाल्मीकिनगर बराज में गंडक का जलस्राव दोपहर 2 बजे 88,300 क्यूसेक दर्ज किया गया. इंद्रपुरी बराज में सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. यहां सोन नदी का जलस्राव सुबह 10 बजे 4,094 क्यूसेक था, जो दोपहर 2 बजे बढ़कर 5,564 क्यूसेक हो गया.


खगड़िया के बलतारा में कोसी लाल निशान से ऊपर


इस बीच गंडक नदी गोपालगंज के डुमरिया घाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि, कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में लाल निशान से ऊपर है. अररिया में बकरा और परमान नदियों में आई बाढ़ से कई निचले इलाकों में पानी घुस गया है. छोटी नदियों के भी जलस्तर में वृद्धि हुई है. कई स्थानों पर नदियों का पानी तराई इलाकों में फैलने लगा है.


गोपालगंज में 43 पंचायतों में बाढ़ का खतरा


उधर बिहार के गोपालगंज में 43 पंचायतों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पतहरा, विश्वंभरपुर, देवपुर और टंडसपुर तटबंध पर विशेष निगरानी की जा रही है. जल संसाधन विभाग ने फील्ड में तैनात इंजीनियरों को नदियों के जलस्तर पर नजर रखने, भ्रमणशील रहकर बांध की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्यालय को देनी है, जिससे ससमय बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके.


वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार (05 जुलाई) की सुबह तक बिहार के कोसी, महानंदा, बागमती, अधवारा, गंडक नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम, सोन एवं पुनपुन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण और नॉर्थ कोयल, कनहर एवं ऊपरी सोन नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.


यह भी पढ़ें- Bridge Collapsed: छपरा में पुल टूटा तो DM ने किया इनकार, abp बिहार पर खबर चली तो मौके पर भागे-भागे पहुंचे