Bihar Flood: बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के मोहना चांदपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे पूरी तरह से लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. मोहना चांदपुर पंचायत की स्थिति दशकों से एक जैसी ही है. प्रत्येक साल इस पंचायत में बाढ़ का पानी आता है. इस साल भयावह स्थिति नजर आ रही है. कारी, कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण मोहना चांदपुर पंचायत के आठ नंबर वार्ड से लेकर 17 नंबर वार्ड तक सब कुछ जलमग्न हो गया है. वहीं, बाढ़ की समस्या से यहां के लोग शुद्ध पानी के लिए भी तरस रहे हैं.
बाढ़ की समस्या से प्रशासन बेसुध
स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं कराई गई है. अभी कोई भी पदाधिकारी देखने तक नहीं पहुंचे हैं. ना तो सरकारी नाव मिली है और ना ही कोई डॉक्टर आए हैं जिस कारण पीड़ित लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. चापाकल और सरकारी नल भी जलमग्न हो चुका है जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल तक नहीं मिल पा रहा है. इन कठिनाइयों में पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से सरकारी नाव और शुद्ध पेयजल की गुहार लगाई है. वहीं, तेजी से बाढ़ का पानी बढ़ते देख लोग अपने घर को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर हैं.
उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति
बता दें कि मानसून में बारिश की वजह से उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति हर साल हो जाती है. इस साल नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोसी, कमला नदी, सोन, गंडक सहित कई नदियां पानी से लबालब है. इससे कई जिला बाढ़ प्रभावित हो गया है. दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, सुपौल और गोपालगंज सहित कई जिला में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: शराब कांड में जेल गए JDU नेता को बीस सूत्री समिति में मनोनयन, जहानाबाद में मचा सियासी बवाल