Bihar Flood: बेतिया के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग बंद, कई एकड़ में लगीं फसलें बर्बाद
Bettiah Flood: लौरिया प्रखंड से कई गावों का संपर्क टूट गया है. वहीं बाढ़ से कई सौ एकड़ धान की फसल भी बर्बाद हो गई है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर मंझरिया गांव अनुमंडल मुख्यालय से कट गया है.
![Bihar Flood: बेतिया के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग बंद, कई एकड़ में लगीं फसलें बर्बाद Flood like situation in Lauriya block of Bettiah bihar administration closed main road Bihar Flood: बेतिया के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग बंद, कई एकड़ में लगीं फसलें बर्बाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/6fd2b35a50e383be9dd6aaec1053ad9917276009667971008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flood like situation in Bettiah: पश्चिम चंपारण जिले में हो रही लगातार बारिश के करण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जिससे जिले में हड़कंप मचा गया है. बाढ़ के कारण प्रसासन ने रविवार (29 सितंबर) से लौरिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग बंद कर दिया दिया है. वहीं प्रचीन अशोक स्तंभ परिसर बाढ़ के पानी से भर गया है. सड़कों पर चार से पांच फिट पानी बह रहा है, तो वहीं पानी का तेज बहाव होने के कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.
कई सौ एकड़ धान की फसल बर्बाद
लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है. स्कूल को बंद कर दिया गया है. लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग पर प्रशासन निगरानी कर रहा है. लौरिया प्रखंड का कई गावों का संपर्क टूट गया है. वहीं बाढ़ से कई सौ एकड़ धान की फसल भी बर्बाद हो गई है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर मंझरिया गांव अनुमंडल मुख्यालय से कट गया है.
बाढ़ का पानी गांव जाने वाली मुख्य सड़क को काट कर बहा ले गई है. जिससे इस गांव के सैकड़ों लोग गांव में ही फंसे हुए हैं. गांव वालों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से कट गया है .गांव में न कोई सवारी जा सकती है और न ही कोई गांव से आ सकता है. अगर गांव में कोई बीमार हो जाएगा तो वह अनुमंडल अस्पताल भी नहीं पहुंच सकता है. उधर पंडई नदी के उफान पर आने से नरकटियागंज प्रखंड के हरदीटेड़ा पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी
ऐसे में दहाड़वा टोला और खेखरिया टोला में बाढ़ का पानी घुस जाने से पूरा गांव जलमग्न हो गया है और गांव टापू में तबदील हो गया है. मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी तीन से चार फीट बहने से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोग जान जोखिम में डाल कर सामग्रियों की व्यवस्था कर रहे हैं. घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण ग्रामीण अपना आशियाना छोड़ अपने समानों और पशुओं के लेकर रेलवे ट्रैक पर रहने को विवश हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: भारी बारिश से गोपालगंज में फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, दिल्ली-गुवाहाटी को है जोड़ता NH-27
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)