हाजीपुरः गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे पानी की वजह से जिले के कई इलाकों में बाढ़ के जैसे हालात हो गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दियारा का क्षेत्र है, जहां गंगा के पानी से सब कुछ डूब चुका है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति यह रही तो बहुत जल्द इलाका बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाएगा.


दियारा इलाके में बना थाना बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जुड़ावनपुर थाना परिसर में नाव चल रही है. पुलिसकर्मी नाव के सहारे ही थाना आ रहे हैं. दरअसल, बाढ़ प्रभावित इस इलाके में हाल ही में ग्रेड 3 स्तर का थाना भवन बनाया गया था. थाने को बाढ़ से बचाने के लिए ऊंचे जगह पर बनाया गया था, लेकिन इसके बाद भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है.


थाने के सामने सड़क पर भी नाव ही चल रही है. वहीं अब थाना के कमरों में भी बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इस स्थिति को देखते हुए थाना को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं से सारे काम किए जा रहे हैं. गुरुवार को जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र का जायजा लिया और स्थिति को भी समझा.


बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, आपदा से निपटेगा प्रशासन


दियारा इलाके में बाढ़ के खतरनाक हालात के मद्देनजर जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी ने दौरा किया. प्रशासन की ओर से क्षेत्र के लोगों के खाने-पीने को लेकर तैयारी की जा रही है. क्षेत्र में पहुंचीं जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो इलाके को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर इस आपदा से निपटा जाएगा. गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए नाव और कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: खेत से बालू लेने का विरोध किया तो मार दी गोली, घास काट कर लौट रहा था युवक


Bihar CDPO: आरा में रिश्वत लेते सीडीपीओ गिरफ्तार, क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर मांगे गए थे पैसे