Bihar Flood: नालंदा जिले के हिलसा इलाके में अचानक नदी में पानी आने से दर्जनों गांव में बाढ़ की स्थिति हो गई है. जिला प्रशासन ने नदी में पानी आने को लेकर दो दिन पहले ही अलर्ट जारी किया था. शनिवार की देर रात अचानक लोकाइन नदी में पानी बढ़ गया. नदी में पानी और गांव में घुसने की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में डीएम शशांक शुभंकर से लेकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. वहीं, जिला प्रशासन ने एकंगरसराय के मण्डाच्छ गांव में राहत शिविर लगाया है. बाढ़ राहत शिविर लगाकर खाना के साथ साथ मेडिकल समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है. 


वहीं, नदी में तेज बहाव के कारण नदी किनारे गाएं धुरी बीघा गांव के पास तटबंध टूट गया है. तटबंध टूटने के कारण आधा दर्जन गांव के लोग परेशान हो गए हैं. धुरी बीघा, फुलवरिया, छियासठ बीघा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, कुसेता और राढ़ील छिलका गांव में पानी घुस गया है. 


इलाके में बाढ़ का खतरा 


बताया जा रहा है कि झारखंड में लगातार बारिश होने के कारण नालंदा के पश्चिम से होकर बहने वाली लोकाइन नदी में पानी बढ़ गया है. नदी में पानी आने से कई इलाके में बाढ़ का खतरा का डर लोगों को सताने लगा है. अचानक गांव में पानी घुसने से कई लोग अभी भी घरों में मौजूद हैं जिसे निकालने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.


वहीं, किसी व्यक्ति की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन के तरफ से राहत शिविर भी लगाया गया है और मेडिकल टीम भी मौजूद है. लोकाइन नदी में बाढ़ के कारण करायपरसुराय प्रखंड के करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गई है.


प्रशासन अलर्ट


रविवार की अहले सुबह सूचना मिलने के बाद हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सबसे पहले हालत का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नदी में अचानक पानी आने से गांव के ग्रामीण को परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. दो स्थानों पर फिलहाल पानी के तेज बहाव में तटबंध को नुकसान हुआ है. राहत शिविर बनाया गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.


ये भी पढे़ं: DMK Leader On Lord Ram: 'धर्म पर सवाल करने से...', DMK नेता शिव शंकर को JDU ने दी नसीहत