पटना: बिहार में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है . राज्य के 16 जिलों में 83 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि विभिन्न हिस्से में 70,000 और लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार से 11 और पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया जिससे अब तक 130 प्रखंडों में 1333 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं.
बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में दरभंगा में 11 लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार और सारण, सिवान और खगड़िया में दो-दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में बाढ़ से सबसे ज्यादा दरभंगा प्रभावित हुआ है. यहां बाढ़ से 20.82 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि मुजफ्फरपुर में 19.69 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं . बुलेटिन में बताया गया कि कुल छह राहत शिविर में पांच हजार से ज्यादा लोग ठहरे हुए हैं.
बुलेटिन में कहा गया कि 269 सामुदायिक रसोई में शनिवार को 2.09 लाख लोगों को भोजन दिया गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरफ) की 26 टीमों ने 5.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
राज्य सरकार ने बाढ़ से प्रभावित 9,62,617 परिवारों के खाते में 577.57 करोड़ की राशि स्थानांतरित की है. प्रत्येक परिवार को राहत के तौर पर छह हजार रुपये दिए गए हैं. जल संसाधन विभाग ने कहा है कि गंगा नदी तीन स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बाढ़ प्रभावित 16 जिलों में सीतामढी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
CM नीतीश कुमार कार्यक्रम के दौरान हुए भावुक, पूछा- दिल पर हाथ रखकर बोलिए क्या स्थिति थी