दरभंगा: शहर के शिवाजी नगर में बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी का वार्ड संख्या-22 के जितुगाछि-गुल्लोवाड़ा में बुधवार को बाढ़ राहत की सहायता राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने घेराव किया. विधायक की ओर से काफी समझाने के बाद भी आक्रोशितों ने विधायक की एक न सुनी और कई घंटों तक उन्हें घेर कर रखा.
लोग विधायक से वार्ड में अपने साथ चलने को कह रहे थे. इधर, काफी बीच-बचाव के बाद सभी बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जिन लोगों के खाते में बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं भेजी गई है, उन्हें जल्द सहायता राशि स्वीकृत कराई जाएगी, जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने विधायक जी का रास्ता छोड़ा.
दरअसल, लोगों में आक्रोश इस बात का था कि तहसीलदार और विकास मित्र की ओर से 2256 बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार की गई थी. लेकिन मात्र 737 लोगों के ही खाते में राशि भेजी गई है. इस संबंध में नगर निगम प्रशासन का कहना है कि 1000 से अधिक लोगों को बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिलेगी.
इधर, वार्ड 22 के पार्षद संजुला कुमारी के पति ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची बनाने में मनमानी की गई है. वार्ड बाढ़ से प्रभावित है सभी परिवारों को सहायता राशि मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया है, इसको लेकर वार्ड 22 के लोगों में नाराजगी है.