छपरा: सरकारी रवैये से नाराज जिले मशरक प्रखंड के पश्चिमी पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों ने शुक्रवार को मंडल बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में मशरक-मलमलिया एसएच-73 जाम कर प्रदर्शन किया. बाढ़ पीड़ितों ने घंटो सड़क जाम रखा, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. ऐसे में करीब 11 बजे जब सारण जिला कृषि पदाधिकारी के.के वर्मा और मुखिया प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें घेर कर बंधक बना लिया. यह सूचना स्थानीय पुलिस तक भी पहुंची लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा.


मिली जानकारी अनुसार मशरक पश्चिमी पंचायत के शास्त्री टोला, बेनछपरा, सियभुक्का, दोकड़ी गांव के बाढ़ प्रभावित इलाकों के सैकड़ों लोगों ने बाढ़ के पानी से परेशान होकर सड़क जाम किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लेकिन अभी तक कोई अधिकारी हाल-चाल जानने या मदद करने नहीं आए हैं. अधिकारियों के पास फोन करने पर कोई जबाव नहीं मिल रहा है.


इधर, सड़क पर प्रदर्शन की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. एक तरफ बाढ़ और दूसरे तरफ जाम से लोग परेशान हो गए. दरअसल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोग खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं. गांव में डूबने लायक पानी आ गया हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान नहीं निकाल रहे हैं, मुखिया से बोलने पर भी कोई समाधान नहीं निकला, जिससे परेशान होकर लोगों ने मुखिया को बंधक बना कर सड़क जाम कर दिया.


इस संबंध में स्थानीय मुखिया दिलीप कुमार महतो ने कहा कि उनकेे सभी वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रशासन के लोगों से कहने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में बाढ़ के पानी से परेशान लोगों ने आक्रोशित होकर मुझे बंधक बना लिया है.