मुंगेरः बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. मुंगेर की स्थिति तो ऐसी है कि बीते चार-पांच दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और करीब 80 से 90 पंचायतों में पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी से एक ओर जहां ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. ऐसे में राहत और बचाव का कार्य भी शुरू हो गया है.


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुंगेर जिला प्रशासन की है पैनी नजर


वहीं, जिला प्रशासन बाढ़ से घिरे ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ला रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालकर जिला प्रशासन द्वारा राहत कैंप में पंहुचाया जा रहा है. एनडीआरएफ के कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में जिले के बाढ़ प्रभावित गांव कुतलुपुर दियारा, जाफर दियारा, जमीन डिग्री, साहेब दियारा, टीटीनहिया, भेलवा दियारा, टिकरामपुर, झौवा बहियार, हरिनमार, तारापुर दियारा समेत कई पंचायतों के ग्रामीणों को लगातार जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मदद पहुंचा रही है. जिलाधिकारी नवीन कुमार की भी बाढ़ प्रभावित इलाकों पर पैनी नजर है. वह खुद बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि घबराएं नहीं जो भी लोग फंसे हैं उन्हें बाहर निकाला जाएगा.


एनएच-80 पर चढ़ा गंगा का पानी, कई जगहों पर सड़क डूबी


बता दें कि जिले से भागलपुर जाने वाली एनएच-80 पर गंगा का पानी काफी चढ़ गया है जिसकी वजह से आवाजाही ठप है. वहीं जिले के खड़गपुर और तारापुर जाने वाली सड़क भी बाढ़ के पानी में कई जगहों पर डूब चुकी है. जिला प्रशासन लगातार अपने प्रयास से लोगों को खाने-पीने का समान मुहैया करा रहा है, लेकिन जहां ज्यादा पानी है वहां थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनडीआरएफ के कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा हमलोग और हमारी टीम लगातार रेस्क्यू कर लोगों को हर संभव मदद कर रहें हैं.


यह भी पढ़ें- 


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से क्यों दुखी हैं पटना के अकबर खान? भारत की कर रहे तारीफ, देखें VIDEO


Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों ने मांगी रोटी तो मिला उलटा जवाब, BJP के मंत्री ने कहा- सरकार के लिए संभव नहीं