हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने शनिवार को बताया कि सूबे में लगातार हो रही बारिश की वजह से समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मुख्य रेलखंड के सगौली- मझौलिया स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या-248 के गर्डर तक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस रेलखंड पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कुछ बदलाव किया गया है.
ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से 24 जुलाई, 2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02558 दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सगौली-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया गया. वहीं 25 जुलाई, 2020 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 02557 मुजफ्फरपुर- दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर- बापूधाम मोतिहारी-सगौली- नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलाई गई.
उन्होंने बताया कि "25 जुलाई,2020 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 05273 रक्सौल-दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली- नरकटियागंज के बदले रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई गई. 24 जुलाई,2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05274 दिल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-सगौली- रक्सौल के बदले नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई गई.
उन्होंने बताया कि 23 जुलाई,2020 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज- सगौली-मुजफ्फरपुर के बदले गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई. जबकि 26 जुलाई, 2020 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 09040 मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-सगौली- नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर मुजफ्फरपुर-छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई, 2020 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 04010 दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन का आंशिक स्टॉपेज बेतिया में होगा, जबकि 26 जुलाई, 2020 को बापूधाम मोतिहारी से प्रस्थान करने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया से खुलेगी.
बाढ़ के विकराक रूप ने ट्रेनों के परिचालन को किया बाधित
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jul 2020 10:06 PM (IST)
बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है, गांव के साथ-साथ अब बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक तक चढ़ गया है ऐसे में पूर्वी मध्य रेल ने कई ट्रेनों की रूट बदलने का फैसला लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -