Radio Fm: बिहार के 9 शहरों में FM रेडियो की हुई शुरुआत, PM नरेंद्र मोदी ने इन जगहों पर दी ये सुविधा
PM Narendra Modi: देश के कई शहरों में एफएम रेडियो का अब लाभ मिलेगा. इसमें बिहार के कई शहरों को शामिल किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज इसकी घोषणा की.
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर्स का आज उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार देश के हर नुक्कड़ और कोने में लोगों को प्रौद्योगिकी तक सस्ती पहुंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है.एफएम रेडियो (Fm Radio) सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले दो करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचेंगी और उन्हें सूचना तक सस्ती पहुंच मिलेगी. बता दें कि देश के 18 राज्यों को इसमें शामिल किया गया है. 27 भाषा में इसका प्रसारण होगा. बिहार के 9 शहरों को इसका लाभ मिलेगा.
एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे- पीएम
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि ये एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, चाहे वह समय पर सूचना का प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम का पूर्वानुमान हो या महिला स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ना हो. इस कार्यक्रम में 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, जन प्रतिनिधियों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और अधिकारियों ने भाग लिया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर लद्दाख से समारोह में शामिल हुए.
बिहार के इन शहरों में मिलेगी सुविधा
नई एफएम सेवा का बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विस्तार किया गया है. वहीं, बिहार के 9 शहरों में कटिहार, बांका, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बक्सर, शेखपुरा, सिकंदरा और नवादा शामिल है.
दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे
सरकार के अनुसार आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा. वहीं, एफएम सेवाओं का यह विस्तार प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण से दो दिन पहले किया गया है. रविवार 30 अप्रैल को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण होना है.