पटनाः बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामले में मंगलवार की सुबह 11 बजे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए. वकील सुधीर सिन्हा ने बताया कि 30 तारीख को सीबीआई को निर्देश दिया गया है कि वह गवाह पेश करे. इस दौरान लालू यादव ने कोर्ट को बताया कि वो अस्वस्थ चल रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में उन्हें राहत दी जाए. जब कभी भी कोर्ट को जरूरत होगी तो वो उपस्थित रहेंगे. इसके बाद लालू यादव को कोर्ट से यह राहत जरूर मिली है कि 30 नवंबर को सदेह उपस्थित होने की जरूरत नहीं है. वो वकील के माध्यम से अपनी बात रख सकेंगे.


इधर, कोर्ट से निकलने के बाद लालू प्रसाद यादव संत जोसेफ स्कूल में पहुंचे. इसी के मैरी वार्ड में बीमार सिस्टर नीलिमा से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर कोर्ट में लालू यादव के पहुंचने से पहले सिविल कोर्ट के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया. उनका कहना था कि मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट में जो हुआ उसकी जांच की जाए, वहां निर्दोष वकीलों को भी फंसाया जा रहा है. मामले की लीपापोती की जा रही है. इसलिए इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए.


यह भी पढ़ें- बिहारः 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर ली जाएगी शपथ, पढ़ें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा 


किस मामले में कोर्ट पहुंचे लालू यादव?


दरअसल, यह मामला बांका उप कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. बता दें कि पटना के स्पेशल जज की अदालत ने लालू सहित 28 आरोपियों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था. कोर्ट में सदेह उपस्थित होने के लिए ही लालू प्रसाद यादव बीते सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी आईं थीं. आज कोर्ट में सुनवाई के बाद लालू को राहत जरूर मिली है.



यह भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में बड़ा हादसा टला, कार में अचानक लगी आग, गाड़ी में बैठे थे 2 छोटे बच्चे, बाहर था पिता