Fodder Scam Case: चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी दोषी पाए जाने और फिर पांच सला की सजा के एलान के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए गए है. लालू यादव ने एक ट्वीट में कहा- "अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा डाल कर आँखों में आँखें सच जिसकी ताक़त है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें."
लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा."
लालू को सजा मिलने पर क्या बोले तेजस्वी?
पूर्व रेल मंत्री को पांच साल की सजा मिलने पर उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने कहा "कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा."
तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है कि चारा घोटाला के अलावा और कोई घोटाला इस देश में हुआ ही नहीं. बिहार में लगभग 80 घोटाले हुए हैं. आखिरी सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? इस देश में सिर्फ एक घोटाला है और एक नेता है. सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.