पटना: चारा घोटाले (Fodder Scam) के सबसे चर्चित मामले डोरंडा कोषागार केस में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में लालू की याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. दरअसल लालू के वकील ने सुनवाई के दौरान अदालत में सभी जरूरी दस्तावेज पेश किए जिन्हें स्वीकार कर लिया गया. इसके साथ ही निचली अदालत से रिकॉर्ड की मांग की गई है. अब एक अप्रैल को केस की फाइनल सुनवाई होगी. 


गौरतलब है कि इस मामले में पिछली बार भी चार मार्च को सुनवाई हुई थी लेकिन फैसले से पहले मामला दस्तावेजों को लेकर लटक गया था. कोर्ट को याचिका में कुछ खामियां दिखीं. इसके बाद उसे पूरा करने के लिए कहा गया और 11 मार्च को अगली तारीख दी गई थी. 


डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता हैं लालू


बता दें कि लालू चारा घोटाले के सबसे चर्चित डोरंडा कोषागार मामले में 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे हैं. उन पर पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया गया था. इस फैसले को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी. इसी पर आज सुनवाई हुई है.


लगातार बिगड़ रही लालू यादव की सेहत


इधर लालू यादव की तबीयत लगातार खराब चल रही है. वे रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. डायलिसिस जरूरी है, उनकी किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. जमानत में बीमारी का भी हवाला दिया गया है. डॉक्टरों ने कह दिया है कि अगर किडनी की स्थिति यूं ही बनी रही तो जल्द ही डायलिसिस भी करवाना पड़ सकता है.


Bihar Government Jobs: फिर होगी 50 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, इंटर पास छात्राओं को सीधे 25 हजार, विजय चौधरी का एलान


कई बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू यादव


लालू यादव कई अन्य बीमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, दांत जैसी कई बीमारियों से ग्रसित हैं. कुछ दिनों पहले ही दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट किया गया है. बता दें कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा मिली है और 60 लाख रुपये का  जुर्माना लगा है.


ये भी पढ़ें


Holi 2022: इस बार होली पर यह गाना नहीं सुना तो क्या सुना! कमाल की है त्रिधा चौधरी और पावर स्टार पवन सिंह की जोड़ी