Fodder Scam Case: चारा घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव क को पांच साल की सजा मिलने पर उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने  प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले टिप्पणी नहीं करेंहगे लेकिन सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.


तेजस्वी यादव ने कहा "कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है इसके ऊपर हाई कोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाई कोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा."



तेजस्वी बोले- बीजेपी से हाथ मिला लेते तो...
तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है कि चारा घोटाला के अलावा और कोई घोटाला इस देश में हुआ ही नहीं. बिहार में लगभग 80 घोटाले हुए हैं. आखिरी सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? इस देश में सिर्फ एक घोटाला है और एक नेता है. सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भूल गई है.


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा- अगर लालू यादव ने बीजेपी से हाथ मिला लिया होता तो वह राजा हरिशचंद्र कहे जाते. आज वह आरएसएस-बीजेपी की ताकतों से लड़ रहे हैं इसलिए जेल की सजा हो रही है. हम इससे डरेंगे नहीं.


सजा मिली तो लालू ने कही यह बात
वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी सजा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- "अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से  लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा  डाल कर आँखों में आँखें  सच जिसकी ताक़त है  साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें."


यह भी पढ़ें:


Fodder Scam Case: चारा घोटाले के वो 5 मामले जो बन गए लालू प्रसाद यादव के गले की फांस, यहां जानें सब कुछ


Watch: नीतीश कुमार ने कहा- लालू यादव पर मुकदमा मैंने नहीं किया, RJD सुप्रीमो को सजा मिलने के बाद आया रिएक्शन