कोहरे के कहर ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक, रेलवे ने दिसंबर में इन ट्रेनों को कैंसिल करने का लिया फैसला
बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल ने तो आज से यानि 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.
पटना: बिहार, यूपी, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. दिसंबर के महीने में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है. बिहार के समस्तीपुर रेलमंडल ने तो आज से यानि 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. जिसमें सरयू यमुना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस इन तीनों ट्रेनों को अप एंड डाउन दोनों ओर से रद्द कर दी गई हैं.
सप्ताह में एक दिन कैंसिल रहेंगीं ये ट्रेनें
1-05273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी. यह ट्रेन रक्सौल से दिनांक 17.12.20, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 एवं 28.01.2021 को रद्द रहेगी. 2-02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को सहरसा से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 23.12.20, 30.12.20, 06.01.21, 13.01.21, 20.01.21 तथा 27.01.21 को नई दिल्ली से नहीं चलेगी. 3. 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रदद रहेगी. जयनगर से यह ट्रेन दिनांक 17.12.2020, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 तथा 28.01.2021 को रद्द रहेगी. 4. 05274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रदद रहेगी. आंनद विहार से दिनांक 18.12.20, 25.12.20, 01.01.21, 08.01.21, 15.01.21, 22.01.21 एवं 29.01.2021 को आनंद विहार से नहीं चलेगी. 5. 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से रद्द रहेगी. यह ट्रेन सहरसा से दिनांक 22.12.20, 29.12.20, 05.01.21, 12.01.21, 19.01.21 तथा 26.01.21 को नहीं चलेगी। 6. 02562 नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन दिनांक 18.12.20, 25.12.20, 01.01.21, 08.01.21, 15.01.21, 22.01.21 तथा 29.01.2021 को रद्द रहेगी. 7. 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 16.12.20, 23.12.20, 30.12.20, 06.01.21, 13.01.21, 20.01.21 तथा 27.01.2021 को मुजफ्फरपुर से नहीं चलेगी. 8. 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 17.12.20, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 तथा 28.01.2021 को रद्द रहेगी.
पूरी तरह कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1-05909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी 2-05910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस दिनांक 19.12.2020 से 03.02.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी 3-04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी 4-04006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 18.12.2020 से 02.02.2020 तक पूर्णतः रद्द रहेगी 5.04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस दिनांक 18.12.20 से 31.01.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी 6. 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस दिनांक 19.12.20 से 01.02.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी