पटना: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों सुर्खियों में हैं. 'यूपी में का बा' पार्ट-2 गाना को लेकर विवादों में हैं. वहीं, शनिवार को नेहा सिंह राठौर पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब यूपी पुलिस (UP Police) को भेज दिया गया है. नोटिस पूरी तरह से फर्जी था. वहीं, इस दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu) मुद्दे पर उन्होंने एक गीत भी गाया. 'भईया हई हम बिहारी बहरा जात बानी हो. क के दिल्ली में मजुरिया हम कमात बानी हो, क के तमिलनाडु में मजुरिया हम कमात बानी हो.


सीएम नीतीश कुमार से करना चाहिए सवाल- नेहा सिंह राठौर


नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा कि मैं खुद दिल्ली से आ रही हूं. खुद को भी एक प्रवासी मजदूर मानती हूं. दिल्ली-मुंबई जितने लोग बिहार से गए हैं सभी वहां मजदूरी ही करते हैं. तमिलनाडु की घटना को लेकर किए सवाल उन्होंने कहा कि मैं एक लोक गायिका हूं यह सवाल नेताओं से करना चाहिए. मजदूरों के लिए मैं क्या कर सकती हूं? उनके लिए गीत लिख सकती हूं और उनकी आवाज उठा सकती हूं. इस मुद्दे को लेकर सवाल सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से करना चाहिए.


नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने भेजा था नोटिस


बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेटी की हत्या को लेकर गानों के जरिए सरकार पर हमला किया था. नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात थाने की पुलिस ने 'यूपी में का बा' पार्ट-2 को लेकर नोटिस थमाया था. नोटिस में नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी थी. नोटिस मिलने के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं, इस नोटिस को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था.


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: तमिलनाडु के नाम पर सामने आई घटना की जांच के लिए आज पटना से जाएगी स्पेशल टीम, टोल फ्री नंबर जारी