कैमूर: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) शुक्रवार को कैमूर अपने गांव जलदहा पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि एमपी में हुए पेशाब कांड को लेकर एक कार्टून पोस्ट किया था, जिस पर लिखा था कि 'एमपी में का बा कमिंग सून'. इसके बाद उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. वहीं, इस कार्रवाई पर नेहा ने कहा कि 'एमपी में का बा' आने वाला है. इसको रोकने के लिए सरकार ने घरबराहट में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन मेरे ऊपर इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा और मैं इससे घबराने वाली नहीं हूं.


नेहा सिंह राठौड़ ने रखी अपनी बात


नेहा सिंह राठौड़ ने कहा कि एमपी में बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि द्वारा किए गए पेशाब कांड से संबंधित एक कार्टून अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था, जिस कारण एमपी के सीधी के हबीबगंज थाने में मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. इस प्राथमिकी दर्ज कराने से चार घंटे पहले मैंने 'एमपी में का बा कमिंग सून' ट्विटर पर पोस्ट किया था, तो मुझे लग रहा है कि 'यूपी में का बा' मैंने गाना पोस्ट किया था तो काफी चर्चाएं हुई थीं. उस गाने में मैंने सरकार की भी पोल खोली थी तो कहीं ना कहीं सरकार का इंटेंशन है कि 'एमपी में का बा' आने के पहले ही कानूनी पचड़े में इसे फंसा दो, जिससे यह गाना रिलीज ही न हो पाए.


यह लोग घबराए हुए हैं- नेहा सिंह राठौड़


आगे लोक गायिका ने कहा कि मुझे तो लगता है यह लोग घबराए हुए हैं. मुझे उनका इंटेंशन साफ-साफ पता चल रहा है कि वे लोग घबराए हुए हैं कि 'एमपी में का बा' जब गाना आएगा तो जनता उसे कनेक्ट करने लगेगी और गाना आने के बाद सरकार की पोल खुल जाएगी. इस कारण वे लोग घबराए हुए हैं. इस कारण वे लोग केस करके मुझे रोकने का प्रयास कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: संयोग या प्रयोग! विपक्षी बैठक से CM नीतीश की तस्वीर क्रॉप कर क्या संकेत दे रही बीजेपी? यहां समझें पूरी खबर