Sharda Sinha News: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत गंभीर है. सूत्रों के अनुसार, आज (4 नवंबर) कुछ घंटों पहले उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. बता दें कि शारदा सिन्हा कैंसर से पीड़ित हैं. 26 अक्टूबर को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार इंफेक्शन बढ़ने के बाद लोक गायिका शारदा सिन्हा को आईसीयू में रखा गया है. सूत्रों ने बताया है कि शारदा सिन्हा का इलाज जारी है. ऐसे में डॉक्टर उनकी सेहत को लेकर निगरानी कर रहे हैं. वहीं, शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं. तकरीबन दो हफ्ते से अस्पताल में वे भर्ती में हैं.
बॉलीवुड में भी गा चुकी हैं गाना
बता दें कि शारदा सिन्हा कई भाषा में लोकगीत गा चुकी हैं. वे मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में शारदा सिन्हा ने लोकगीत गाए हैं. वे फिल्म 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' के लिए भी गाने गा चुकी हैं. वहीं, पिछले 30 अक्टूबर को उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज जारी करके छठ प्रेमियों को खुशखबरी दी थी. आज खुद उनके पुत्र अंशुमन सिन्हा ने छठ पूजा का नया वीडियो रिलीज किया है.
छठ की गीत है काफी प्रसिद्ध
वहीं, शारदा सिन्हा के लोकगीत छठ पूजा के दौरान खूब चर्चा में रहती हैं. बिहार में छठ के दौरान उनके लोकगीतों को खूब सुना जाता है. छठ पूजा अब नजदीक है और इससे पहले शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत को लेकर उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं. वहीं, कुछ दिन पहले शारदा सिन्हा के पति डॉ. ब्रिज भूषण सिन्हा का निधन हो गया था. उनकी उम्र 80 साल की थी. घर में ही गिर जाने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी. चोट से ब्रेन हेमरेज कर गया था.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: छठ को लेकर एक्शन में CM नीतीश, घाटों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए कई फरमान