बिहारः लॉकडाउन में कर रहे शादी तो करें नियमों का पालन, जहानाबाद में पुलिस ने 8 लोगों पर की कार्रवाई
धावा दल ने बुधवार की रात सूचना मिलने के बाद कई जगहों पर किया था निरीक्षण.जहानाबाद में कहीं बज रहा था डीजे तो कहीं अधिक संख्या में शादी में आए थे लोग.
![बिहारः लॉकडाउन में कर रहे शादी तो करें नियमों का पालन, जहानाबाद में पुलिस ने 8 लोगों पर की कार्रवाई Follow the rules in marriage ceremony during lockdown Police FIR in Jehanabad on eight people ann बिहारः लॉकडाउन में कर रहे शादी तो करें नियमों का पालन, जहानाबाद में पुलिस ने 8 लोगों पर की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/19c72c723996c189d641e1c735d1af4a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः शादी विवाह में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. बुधवार की रात लॉकडाउन में शादी के दौरान नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने गुरुवार को आठ लोगों पर प्राथिमकी दर्ज की है. इनमें मोदनगंज में एक और हुलासगंज में सात लोगों पर कार्रवाई की गई है.
धावा दल की चेतावनी के बाद भी नहीं माने लोग
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोदनगंज प्रखंड के सुरदासपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर डीजे बज रहा है. इसके बाद धावा दल, अंचल अधिकारी, ओकरी ओपी प्रभारी और पुलिस बल ने निरीक्षण किया. वहां डीजे लगा था जिसे नहीं बजाने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन बुधवार की रात 10.30 बजे के बाद सूचना मिली कि बजाया जा रहा है. इसके बाद फिर धावा दल पहुंची.
हालांकि प्रशासन को देखकर भीड़ हट गई. वहीं मौके से बिना नंबर वाले ट्रैक्टर और डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया और ओकरी ओपी लेकर आई. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा धावा दल ने हुलासगंज प्रखंड में निरीक्षण किया. इस क्रम में कटौली ग्राम शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सूर्यदेव सिंह, मंडोल सिंह, विजय सिंह, शशि सिंह, कुनील सिंह, शिव कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
इसी तरह मुरगांव में धनंजय महतो पर शादी समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होनेपर कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गया में रहते हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है तो डायल करें यह नबंर, की जाएगी मदद
बिहारः समस्तीपुर के युवक का हाजीपुर में पेड़ से लटका मिला शव, JCB की मदद से पुलिस ने उतारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)