Aurangabad News: औरंगाबाद में बाराती की विदाई के बाद खा लिया शादी में बचा गुलाम जामुन, सभी हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
Bihar News: फूड पॉइजनिंग के बाद करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है.
![Aurangabad News: औरंगाबाद में बाराती की विदाई के बाद खा लिया शादी में बचा गुलाम जामुन, सभी हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार food poisoning in Aurangabad More than one and half dozen people admit to Community Health Center in bihar news ann Aurangabad News: औरंगाबाद में बाराती की विदाई के बाद खा लिया शादी में बचा गुलाम जामुन, सभी हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/45632d658f4b147535132ef108efefeb1685464727104340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने आए लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मेहमान और रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सुबह से दोपहर तक अधिकतर मेहमानों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी. शिकायत के बाद उन्हें सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गोह में भर्ती किया गया है. बीमारों में महिला और बच्चों समेत पुरुष भी शामिल हैं.
लोगों ने खा लिया था गुलाब जामुन
जानकारी के अनुसार गोह प्रखंड के प्रतापपुर गांव में सोमवार को दशरथ यादव की पुत्री की बारात आई थी. रात में शादी समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया और सभी बारातियों ने अच्छे से खाना भी खाया. विवाह की सभी रश्म अदा की गई और सुबह सभी की बिदाई भी कर दी गई. बारात की विदाई के बाद घर वाले और रिश्तेदारों ने घर में बचा हुआ गुलाब जामुन खा लिया. खाने के एक घंटे के बाद सभी को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. एक के बाद एक गुलाब जामुन खाने वाले सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. आधे घंटे के भीतर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे महिला व पुरुषों फूड पोजनिंग का शिकार हो गए. सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.
कुछ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है
आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्जुन कुमार ने कहा कि फूड पॉइजनिंग के शिकार डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है. वहीं डॉक्टर ने बताया कि कुछ मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है, जबकि शेष बचे लोगों का इलाज जारी है. सभी की हालत स्थिर बताई गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले- बिहार में एक MP नहीं जिता पा रहे, देश का प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)