जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में फूड पॉइजनिंग से एक ही घर के दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, घर के तीन सदस्यों की हालत नाजुक बनी हुई है. बेहोशी की हालात में घर के तीनों सदस्यों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना मखदुमपुर प्रखंड के विशुनगंज ओपी क्षेत्र के औदान बिगहा गांव की है. इधर घटना के बाद गांव के लोग भी सदमे में हैं.


पहले रेफरल अस्पताल लेकर आए थे ग्रामीण


परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात घर में बना खाना रोटी सब्जी और टमाटर की चटनी खाकर लोग सोए थे. सुबह होने पर घर का मुख्य द्वार नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने घर के छत के सहारे घर में प्रवेश कर देखा तो सभी बेहोशी की हालात में बेसुध पड़े थे. आनन फानन में ग्रामीण उन्हें मखदुमपुर रेफरल अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने दो बच्चों रीधन कुमार और राधा कुमारी को मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccination: प्रदेश में 99.99 फीसद को दी गई पहली खुराक, किशोरों के टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर बिहार 


बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


अभी अस्पताल में जमुनी देवी (65 वर्ष), उर्मिला देवी (42 वर्ष) और सीमा कुमारी (22 वर्ष) का इलाज जारी है. फिलहाल तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना की सूचना पाकर विशुनगंज ओपी प्रभारी अनिल चौधरी ने मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. मामले की जांच की जा रही है कि कैसे क्या हुआ है. 


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा, 24 लोग पानी में डूबे, दो शवों को किया गया बरामद, बाकी की हो रही तलाश