Patna News: राजधानी पटना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और पैदल यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के उद्देश्य से नेहरु मार्ग, पुनाईचक सहित पांच जगहों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इनमें कई अत्याधुनिक फुटओवर ब्रिज होंगे. इसके लिए टेंडर (एनआईटी) जारी कर दिया गया है. 30 जुलाई को टेक्निकल बिड खुलेगा और 12 अगस्त को फिनांशियल बिड खुलेगा. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में हुई बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक से फुट ओवर ब्रिज/अंडर पास निर्माण के लिए बजट अनुमोदित किया गया है.


'वर्क अवार्ड के बाद चार महीने में पूर्ण होगा निर्माण कार्य'


परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग पथ निर्माण विभाग के माध्यम से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराएगा. राशि का आवंटन बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् के तरफ से किया जा रहा है. निर्माण कार्य का वर्क अवार्ड होने के बाद चार महीने में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा.


लिफ्टयुक्त होंगे फुटओवर ब्रिज


राजधानी में 5 जगहों पर फुटओवर ब्रिज निर्माण के प्रस्ताव पर प्रशासनिक स्वीकृति परिवहन विभाग के मंत्री और तकनीकी अनुमोदन पथ निर्माण विभाग से हो चुका है. वहीं, पैदल यात्री सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें एवं उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल सके. इसके लिए सभी फुटओवर ब्रिज लिफ्टयुक्त होंगे. इसके साथ ही तीन जगहों-पटना जू, पुनाईचक मोड़ और संत कैरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर की भी सुविधा मिलेगी.


विश्वेश्वरैया भवन आने-जाने वाले को भी मिलेगी सुविधा


नेहरु मार्ग (बेली रोड) में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पार करने में आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं. पुनाईचक के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से विश्वेश्वरैया भवन आने-जाने वाले और इसके आस-पास के लोगों सड़क पार करने में काफी सहूलियत हो जायेगी.


इन 5 जगहों पर फुटओवर ब्रिज का होगा निर्माण



  • 1. पुनाईचक मोड़

  • 2. चिड़ियाघर गेट नंबर-1 के समीप

  • 3. तारामंडल के समीप

  • 4. भूतनाथ मोड़

  • 5. सगुना मोड, संत कैरेंस स्कूल के समीप


इन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट के साथ एस्केलेटर की भी मिलेगी सुविधा



  • 1. पटना जू

  • 2. पुनाईचक मोड़

  • 3. संत कैंरेंस स्कूल, सगुना मोड़ के समीप


ये भी पढे़ं: BPSSC Sub Inspector Result: बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1275 अभ्यर्थी हुए सफल