पटना: सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब की तस्करी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी शराब तस्करी का गोरखधंधा जारी है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक बंद पड़े सीमेंट के गोदाम से 490 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है.


उत्पाद विभाग की टीम को मिली थी गुप्त सूचना


पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बंद पड़े गोदाम में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण किया गया है, जिसकी सप्लाई अलग-अलग जगहों पर की जानी है.


सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने फतुहा पुलिस की मदद से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर मौके से 490 कार्टून विदेशी शराब जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से 15 हजार सीमेंट की बोरियों को भी जब्त किया है. बरामद शराब की कीमत 20 से 25 लाख के आसपास बताई जा रही है.


सीमेंट में छिपा कर रखी गई थी शराब की पेटियां


इस संबंध में मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार सहाय ने बताया कि जब्त की गई शराब हरियाणा से मंगाई गई थी, जिसे राजधानी पटना में खपाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की पेटियों को सीमेंट में छिपा कर रखी गई थी. उन्होंने बताया कि बंद पड़े गोदाम से पशु आहार भी बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस गोदाम मालिक और अवैध शराब के कारोबार से जुड़े शराब माफियाओं का पता लगाने में जुटी है.


यह भी पढ़ें - 


मंत्री रामसूरत राय ने विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- 'हम दूध बेचने वाले हैं, दारू नहीं'

LJP प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान, शराबबंदी को लेकर दिया ये विवादित बयान