Bihar News: मंत्री जनक राम के सरकारी बंगले में निकला विषैला कोबरा, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम
Janak Ram News: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के सरकारी बंगले में 7 फुट का कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सांप पकड़ने के दौरान मंत्री और उनकी पत्नी मौजूद थे.
Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के सरकारी बंगले में सांप निकलने से हड़कंप मच गया. 6 पोलो रोड स्थित बिहार सरकार के मंत्री के सरकारी आवास में शुक्रवार को कोबरा सांप निकलने की सूचना मिली है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम के सरकारी बंगले में यह सांप निकला है. 7 फुट के इस जहरीले कोबरा सांप को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की गई. वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया जहां सूझबूझ के साथ सावधानी से इस कोबरा सांप को पकड़ा गया.
बंगले पर पत्नी के साथ मौजूद थे मंत्री जनक राम
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त इस सांप को पकड़ा गया उस समय मंत्री जनक राम अपने बंगले पर पत्नी के साथ मौजूद थे. वन विभाग की टीम जब सांप को पकड़ रही थी तो वहीं पर मंत्री अपनी पत्नी के साथ खड़े थे. ठंड के इस मौसम में अमूमन सांप निकलते हैं, ऐसे में मंत्री जनक राम के आवास पर कोबरा सांप निकला.
पटना जू के पास है मंत्री जनक राम का आवास
मंत्री के आवास से सटे ही पटना जू है. वहीं, इस वाकये के दौरान मंत्री जनक राम की पत्नी सांप पकड़ने वाले व्यक्ति से पूछती नजर आईं कि इस सांप का आप क्या करेंगे? वहीं, उन्होंने कहा कि जब हम चिड़िया घर जाते हैं तो ये सांप नहीं दिखते. इस पर मंत्री जनक राम कहते नजर आए कि वो थोड़ी पहचान में आएगा. इस जवाब पर सभी हंसने लगे. वहीं, मंत्री की सुरक्षा में मौजूद सभी कर्मी सांप को पकड़ने में जुटे रहे. सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक विशेष टीम को बुलाया गया था. जो सांप पकड़ने के बाद लेकर चले गए.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: सदन में क्यों CM नीतीश अशोक चौधरी के हाथों का खींचने लगे ब्रेसलेट? सभी के चेहरे पर आ गई मुस्कान