(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा के सेटर गैंग का खुलासा, सुपौल से वन अधिकारी गिरफ्तार
Supaul News: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में पटना पुलिस की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन लोगों के साथ-साथ एक वन अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है.
Bihar Constable Recruitment Exam: सुपौल में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े एक सेटर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पटना की पुलिस ने पहले पटना के एक होटल से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस मामले में जांच के तार सुपौल जिले से भी जुड़े. इसी कड़ी में पटना पुलिस की एक टीम ने सुपौल के करजाइन थाना क्षेत्र से शुक्रवार को वन अधिकारी विजय रजक को गिरफ्तार किया है.
पैतृक गांव से आरोपी वन अधिकारी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी विजय रजक वर्तमान में मधेपुरा जिले के वन विभाग में वनरक्षक पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उनका ट्रांसफर मधेपुरा किया गया था. इसके पहले वह बांका जिले में तैनात थे. बताया जा रहा है कि उन्हें उनके पैतृक गांव करजाईन के पदम नगर से पकड़ा गया है. पुलिस की टीम ने उनके ठिकाने से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
पटना की पुलिस ने तीन संदिग्ध को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि पटना की पुलिस ने बुधवार को प्रेम प्रकाश, रामाशीष पासवान और चंदन नाम के तीन संदिग्धों को राजधानी के एक होटल से हिरासत में लिया था. इन संदिग्धों के पास से पुलिस को आठ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, चेक बुक, कैश और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे. इन्हीं गिरफ्तारियों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, जिससे विजय रजक की गिरफ्तारी संभव हो सकी.
वहीं, विजय रजक ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा कि वह पर्व मनाने के लिए अपने घर आए थे और देर रात पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, पटना के कोतवाली थाना में इस संबंध में एफआईआर संख्या 519/24 दर्ज की गई है और अब विजय रजक को इस मामले में जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: 'जब RJD से नाराज...', मुकेश सहनी की NDA में एंट्री की चर्चा पर अशोक चौधरी का बड़ा आया बयान