पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं. अभी वे जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के तहत बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव का खेल प्रेम जाग उठा. कटिहार में मंगलवार (27 फरवरी) को यात्रा के दौरान वो खिलाड़ी के नजर में भी दिखे. हाथ में बल्ला थामा और पिच पर उतर गए. उनके इस जोश को देखकर मौजूद कार्यकर्ता और समर्थकों का उत्साह बढ़ गया.
तेजस्वी यादव जैसे ही पिच पर उतरे तो समर्थक जोश से आवाज लगाने लगे, विराट कोहली... विराट कोहली. किसी ने आवाज लगाई सिक्सर... सिक्सर. इस दौरान तेजस्वी यादव ने हाथ आजमाया और दो-तीन गेंद पर बल्ला घुमाया. तेजस्वी यादव एक खिलाड़ी के रूप में दिख रहे थे.
आंबेडकर चौक पर किया माल्यार्पण
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने कटिहार आंबेडकर चौक पर बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कटिहार में रोड शो किया. उन्होंने कटिहार में मीडिया से रूबरू होकर कहा कि उनकी यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस वजह से यात्रा में विलंब हो रहा है. जनता की भीड़ और समर्थकों के उत्साह को देख तेजस्वी यादव खुश दिखे.
वहीं बीती रात पूर्णिया में एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें चालक की मौत हो गई थी. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों से वो बात करेंगे. जल्द ही उन तक मदद पहुंचाई जाएगी. वहीं उन्होंने आरजेडी विधायक किरण देवी के घर हुई ईडी की रेड पर कहा कि बीजेपी बौखलाई हुई है. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि चाचा आशीर्वाद दें या ना दें उनका काम उनको सम्मान देना है. आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की बड़ी जीत होगी.
यह भी पढ़ें- 'ये ऐसे बेवकूफ लोग...', फायर हुए प्रशांत किशोर, गांधी का नाम लेते हुए CM नीतीश और शराब पर क्या बोल गए?