पटना: बिहार सरकार में विज्ञान और प्रद्योगिकी मंत्री रह चुके जेडीयू नेता जय कुमार सिंह इन दिनों फेसबुक पर अपने दोस्तों से पैसे मांग रहे हैं. कभी डॉक्टर के फीस देने के नाम पर तो कभी मदद कर नाम पर पूर्व मंत्री जी लोगों से हजारों रुपये मांग रहे हैं. साथ ही कुछ दिनों में पैसे वापस करने का भी वादा कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि पिछली सरकार में जो मंत्री थे, उन्हें इस कदर पैसे मांगने की क्या जरूरत पड़ गयी?


बता दें कि पूरा मामला साइबर क्राइम का है. साइबर ठगों ने पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह की फेसबुक पर फेक आईडी बनाई है, जिससे वे अलग-अलग लोगों को मैसेज भेजकर पैसे देने की बात कह रहे हैं. कई लोग तो इस चक्कर में फंस कर अब तक ठगों को पैसा भेज भी चुके हैं. वहीं, जब कुछ लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पूर्व मंत्री से बात कर मामले की सत्यता पूछी.


लोगों की बात सुनकर जय कुमार सिंह चौंक गए, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अभी कई साथियों का लगातार कॉल आ रहा है कि आपके फेसबुक से 10,000 तो कभी 15,000 रुपये भेजने का मैसेज आया है. उसका स्क्रीनशॉट भी लोगों ने मुझे भेजा है.


उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कई साथियों के साथ उन्होंने ऐसा किया होगा. अभी फिलहाल हम उसका पता लगा रहे हैं. ठग इस कदर पैसे मांग रहे हैं कि बहुत सारे लोगों ने दे भी दिया होगा. ऐसे में इस मामले में कार्रवाई हो इसके लिए मैं आईटी सेल में आवेदन दे रहा हूं. मैं चाहता हूँ कि लोगों को जानकरी हो यह फेक आईडी है और अगर कोई इस कदर पैसे मांगता है तो गलत है. वे इससे सतर्क रहें.