औरंगाबाद: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री सह सदर के पूर्व विधायक रामाधार सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार (14 अक्टूबर) को उन्होंने औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह पर सीधा हमला बोला. रामाधार सिंह ने कहा कि बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने उन्हें हराने का काम किया था. उसी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में वे भी उन्हें हराने का काम करेंगे.
पार्टी विरोधी काम के सवाल पर पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि जब सांसद ने विरोधी काम किया तो बीजेपी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की तो मुझ पर क्यों कार्रवाई करेगी? पूर्व सहकारिता मंत्री की ओर से दिए गए इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
सांसद सुशील सिंह पर लगाए आरोप
रामाधार सिंह ने कहा कि सांसद ने औरंगाबाद में चुनाव के अंतिम दिन पैसा बंटवाकर मुझे दो हजार वोट से हरवाया. वहीं गया के गुरूआ विधानसभा से दूसरा उम्मीदवार को खड़ा कर राजीव रंजन को हरवाया. ऐसी स्थिति में यदि लोकसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवारी मिलती है तो मैं उनके विरोध में काम करूंगा.
रामाधार सिंह कैसे बने बड़े लीडर
पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह का सांसद के घर से काफी बेहतर संबंध रहे थे. उन्हें सांसद सुशील सिंह के पिता पूर्व सांसद राम नरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू अपना बड़ा पुत्र मानते थे. रामाधार सिंह भी सांसद के तीन भाइयों को अपना छोटा भाई मानते थे और किसी भी विषम परिस्थिति में पहले अपनी कुर्बानी देने तक को तैयार थे, लेकिन जब पूर्व सांसद लूटन बाबू राजनीति में सुशील सिंह को आगे करना शुरू किया तो इनके संबंध बिगड़ने लगे. रामधारी सिंह ने अपना अलग रास्ता अख्तियार कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा जिले में बुलंद किया और इस पार्टी के बड़े लीडर बन गए.
पूर्व मंत्री और सांसद में 36 का आंकड़ा
हालांकि बीजेपी उम्मीदवार सुशील सिंह ने चुनाव जीता लेकिन दोनों एक दूसरे के विरोधी होकर एक ही दल में अपनी-अपनी राजनीति शुरू की. तब से लेकर आज तक पूर्व सहकारिता मंत्री जब भी मौका मिलता सांसद का विरोध करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. पिछले एक साल से पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन इलाज से ठीक होने के बाद औरंगाबाद लौटने के बाद एक बार फिर हमलावर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Caste Survey Politics: JDU ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- वो छिपा रहे हैं अपनी...