पटना: सूबे में साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. ऐसे में सभी पार्टियां तय रणनीति के तहत काम करने में जुटी हुई है. इसी चुनावी सरगर्मी के बीच बुधवार को हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से मुलाकात की. जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार से मिलने उसके आवास पहुंचे. माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल होने के लिए जीतन राम मांझी से अंतिम दौर की बात चीत हो रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के मुलाकात के संबंध में हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मांझी जी की मुलाकात राजनीतिक थी. क्षेत्र में कई समस्याएं हैं उसको लेकर बातचीत हुई है. निसंदेह बिहार में सीएम नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं और जीतनराम मांझी के दिल में नीतीश कुमार बसते हैं. आज भी उनके कमरे में जाएंगे तो मुख्मयंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई देती है. तो ये चीजें डेभलपमेंट की बातचीत है, लेकिन हम किसके साथ एलायंस करेंगे, क्या करेंगे, किसके साथ जाएंगे उसको लेकर के 2 से 3 दिनों में हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी चीजों को बताएंगे. "


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गैरजिम्मेदाराना रवैये नाराज होकर जीतन राम मांझी ने चुनाव से ठीक पहले बिहार महागठबंधन से किनारा कर लिया है. ऐसे में उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा है. इन्हीं चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.