पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. कयासों के सवाल पर जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक योग्य प्रधानमंत्री उम्मीदवार हैं. विपक्षी एकता के लिए सफल प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ वो हमेशा रहेंगे. दशरथ मांझी को भारत रत्न दिए जाने के संबंध में अमित शाह से मुलाकात हुई थी.


'हमेशा नीतीश कुमार के ही साथ रहेंगे'


जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली में नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए समय मांगा है लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है. शाम की फ्लाइट से नीतीश कुमार पटना जा रहे हैं और उसी फ्लाइट मुझे भी पटना जाना है तो इस दौरान ही उनसे बातचीत हो सकती है. एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में मैंने कसम ली है कि हमेशा नीतीश कुमार के ही साथ रहेंगे.



नीतीश कुमार में हैं पीएम के लिए सभी गुण- जीतन राम मांझी


आगे 'हम' प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए सभी गुण हैं. विपक्षी एकता के लिए वो ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं, जिससे 2024 चुनाव में परिवर्तन हो सके.


मुलाकात से सियासी पारा चढ़ा


बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं. गुरुवार को जीतन राम मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात से सियासी पारा चढ़ गया है. यह मुलाकात नीतीश कुमार को टेंशन भी दे सकती है क्योंकि जीतन राम मांझी भी पलटी मारने में कभी देरी नहीं करते हैं. कई बार ऐसा कर चुके हैं. साथ ही जीतन राम मांझी शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते रहे हैं. बार-बार बोलते हैं कि दलित पिछड़ों को इस शराबबंदी कानून के तहत जेल में डाला गया. इससे अटकलों का दौर शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad Son Encounter: अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह, योगी से सीखें नीतीश कुमार