Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार को लेकर हुए  ABP न्यूज के C Voter सर्वे को हम संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि हम नहीं मान सकते की एनडीए को 33 सीट ही आएगी. हमलोग इससे ज्यादा सीटें जीतेंगे. 


'बिहार में सभी 40 सीटें हमलोग जीतेंगे'


पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि "सर्वे में 33 सीट एनडीए को जो दिखाया जा रहा है इसको मैं सही नहीं मानता. बिहार में सभी 40 सीटें हमलोग जीतेंगे. 2019 में भी हमलोगों को कम सीटें सर्वे में दिखाई जा रही थीं, लेकिन एनडीए को असली नतीजों मे 39 सीटें आईं थीं". 


जीतन राम मांझी ने कहा कि वोट प्रतिशत भी बहुत अधिक रहेगा. घंमडिया गठबंधन रेस में नहीं है. वह लोग आपस में लड़ रहे हैं. वायनाड में राहुल के खिलाफ वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम उम्मीदवार कौन हो उनको इसकी ही चिंता है. हमलोग विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी को मिलेगा. 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गया में मैं नहीं जानता चुनाव लड़ रही है और जनता की बड़ी जीत होगी. 


सर्वे में एनडीए को बिहार में 33 सीटें


बता दें कि एबीपी C Voter ने लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया है. एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे में एनडीए को बिहार में 33 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. उसमें चिराग पासवान (Chirag Paswan) सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं. वहीं 40 सीटों में से सात सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे की टक्कर होगी. ये सर्वे 11 मार्च से 12 अप्रैल तक का है. इसमें 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.


ये भी पढ़ेंः ABP C Voter Opinion Polls: मोदी के 'हनुमान' की 5 सीटों का ताजा सर्वे आया, चिराग पासवान को नुकसान या फायदा?